Uttarakhand- यात्रा के दौरान कावड़ यात्रियों ने नहीं दिया सफाई का ध्यान….. 1500 मिट्रिक टन कूड़ा छोड़कर गए हैं यात्री

उत्तराखंड राज्य में बीते 4 जुलाई से कांवड़ मेले की शुरुआत हो गई थी। धर्म नगरी हरिद्वार में देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु भगवान के दर्शन और जल लेने के लिए आए। आज शनिवार 15 जुलाई को सावन की शिवरात्रि के साथ ही कावड़ यात्रा का समापन हो गया है। कावड़ यात्री जल भर करके अपने गंतव्य को लौटने लगे हैं इस दौरान हरिद्वार में आने वाले कावड़ यात्रियों की संख्या 4 करोड़ के पार पहुंच गई। बता दें कि इस संख्या का अंदाजा मेले की शुरुआत से पहले ही लगाया जा चुका था वही आस्था में मगन हरिद्वार गंगा जल लेने पहुंचे कावड़ यात्रियों ने गंगा में स्वच्छता का कोई ध्यान नहीं रखा और वह अपने पीछे गंगा तथा गंगा घाट में 1500 मीट्रिक टन से अधिक कूड़ा छोड़कर चले गए जिससे क्षेत्र में भारी गंदगी के साथ-साथ बदबू भी व्याप्त है और संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। कूड़े के कारण बरसात के समय इससे संक्रामक रोग फैल सकता है। नगर निगम और अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं अपने संसाधनों से इसकी सफाई में लगी है और इस सफाई में करीब 1 सप्ताह का समय लगेगा तथा तब तक जो भी श्रद्धालु और स्थानीय निवासी गंगा में स्नान करने के लिए यहां आएंगे उन्हें गंदगी में रहने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।