कोटद्वार:- बीच से टूट गया मालन नदी पर बना पुल…. युवक की मौत

उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। कई संपदाओ को भी नुकसान पहुंच रहा है। भारी बारिश के कारण कोटद्वार के मालन नदी पर बना पुल पिल्लर धंसने के कारण बीच से टूट गया। इस हादसे के दौरान पुल पर तीन युवक वीडियो बना रहे थे जिसमें से एक युवक लापता हो गया और उसका शव बिजनौर के अंतर्गत ग्राम बिजोरी के समीप नदी तट से बरामद किया गया है। कोतवाली प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव के अनुसार एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक मालन नदी पर बने पुल के टूटने के दौरान युवक नदी में गिर गया। हल्दुखता मल्ला निवासी प्रशांत मोहन डबराल अपने दो दोस्तों के साथ खड़ा था और पुल टूटने पर वह नदी में गिर गया। इस पुल के टूटने की फौरी वजह नदी का उफान है लेकिन असल कारण अवैध खनन को माना जा रहा है। अवैध खनन के कारण पुल के पिलर कमजोर हो गए और 13 वर्ष पहले बने पुल पर निर्धारित क्षमता से अधिक भार के वाहनों का संचालन भी होता रहा। जिलाधिकारी द्वारा घटनास्थल का जायजा लेने के बाद प्रभावित क्षेत्र में आवाजाही सामान्य करने के लिए बेली ब्रिज के निर्माण की बात कही गई है।