अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन से पूरी तरह ठप हुई आवाजाही

उत्तराखंड राज्य में बारिश के बाद कई सड़कें बंद हो चुकी हैं। भूस्खलन से जगह-जगह सड़कों पर मलबा आ रहा है। ऐसा ही हाल अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे पर नैनीपुल तथा सुयालबारी बाजार क्षेत्र के बीच है। बता दें कि यहां गुरुवार रात पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया हाईवे पर बोल्डर व मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। लगातार पत्थर गिरने के कारण मलबा हटाए जाने का कार्य भी प्रभावित हो रहा है और सुरक्षा को देखते हुए पुलिस द्वारा रोड डायवर्ट कर दिया गया है। दिनभर बारिश के बाद गुरुवार को हाईवे पर जगह-जगह पत्थर गिरते रहे और रात 10:00 बजे आसपास सुयालबाड़ी बाजार से कुछ आगे कत्यागाड़ और पुल के समीप भारी भूस्खलन हो गया। हालांकि गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी वाहन इसकी चपेट में नहीं आया और दोनों तरफ आवाजाही ठप होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। अल्मोड़ा से हल्द्वानी के बीच आवाजाही वाले वाहन दोनों तरफ फस गए यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। लोडर मशीन से भी मलबा और हटाए जाने के प्रयास किए गए मगर पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण कार्य में बाधा हो रही है।