अल्मोड़ा:- नोएडा से बरामद हुई लापता छात्रा…… आरोपित गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। पुलिस ने चौखुटिया से लापता छात्रा को बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है। बता दें कि चौखुटिया से लापता छात्रा को पुलिस द्वारा नोएडा से आरोपित के चंगुल से बरामद कर लिया गया है। पीड़िता नाबालिग को पुलिस वापस अल्मोड़ा लेकर आ गई है और आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। नाबालिक के मिलते ही सभी लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के आवाहन पर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने यहां पर जन आक्रोश रैली निकाली और रामगंगा नदी के पास आरती घाट पर सभा में वक्ताओं ने इस तरह घट रही घटनाओं पर गहरी चिंता भी व्यक्त की। आक्रोश रैली आरती घाट से प्रारंभ होकर पूरे नगर में घूमी। इस रैली में चौखुटिया, द्वाराहाट, रानीखेत, सल्ट समेत अन्य क्षेत्रों के लोगों ने भागीदारी की और वक्ताओं ने कहा कि अभी तक नाबालिग की बरामदगी नहीं हुई है जो की चिंता की बात है। पुलिस ने इसमें लिप्त आरोपित को गिरफ्तार कर नोएडा से नाबालिग को बरामद कर लिया है और इस मामले की आगे की जांच की जा रही है तथा जल्द ही खुलासा हो जाएगा। आरोपित नाबालिक को बहला-फुसलाकर लेकर गया था जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।