अल्मोड़ा -: अब डिजिटल टीकाकरण के बाद तुरंत मिलेगा प्रमाणपत्र

अल्मोड़ा| जिले में नियमित टीकाकरण के तहत टीकाकरण के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है|


बता दें सीडीओ कार्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम में इसके लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया| इस दौरान कहा गया कि टीकाकरण कार्यक्रम की डिजिटलीकरण के लिए को विन पोर्टल की तर्ज पर यू विन प्लेटफार्म बनाया गया है| इसमें टीकाकरण के बाद लाभार्थी को तत्काल डिजिटल प्रमाणपत्र प्राप्त हो जाएगा| लाभार्थी प्रमाणपत्र डाउनलोड कर उसे संग्रहित कर सकता है|
मास्टर ट्रेनर यूएनडीपी के प्रोजेक्ट ऑफिसर कुमाऊं डिवीजन सैयद किबाल रिजवी ने प्रशिक्षण दिया|
इस संबंध में सीएमओ डॉ आरसी पंत नहीं कहा कि नियमित टीकाकरण का डाटा डिजिटल होने से टीकाकरण कार्यक्रम को और प्रभावी बनाया जा सकेगा|
बता दें यू विन पोर्टल के तहत लाभार्थी को उसके टीकाकरण की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी| जिससे अपना टीकाकरण किसी भी नजदीकी टीकाकरण केंद्र से करवा सकेंगे|