देहरादून- साइबर ठगों ने ठगी की धनराशि मंगवाने हेतु खुलवाए रिश्तेदारों के नाम के खाते….. आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के देहरादून में साइबर ठगों ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर खाते खुलवाए। बता दें कि नाइजीरियन साइबर ठगों के साथ मिलकर ठगी की धनराशि को अपने खाते में मंगवाने के लिए लुधियाना के ठगों ने देहरादून में खाते खुलवाए।यह खाते उन्होंने अपने रिश्तेदारों के नाम पर खुलवाए और इन खातों में जब लाखों रुपए का लेनदेन हुआ तो केनरा बैंक के प्रबंधक ने खुद पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज करवाई। जब पुलिस ने मामले में जांच की तो जांच के बाद आरोपी गुरमीत सिंह और आशीष मसीह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितो ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों को झांसे में लेकर उन्हें लालच देकर अपने नाम पर खाता खुलवा देते और एसएमएस के लिए अपना मोबाइल रजिस्टर करवाते थे। कुछ समय पहले वह नाइजीरियन साइबर ठगों के साथ संपर्क में आए जिसने प्रति खाता खुलवाने के लिए ₹18000 का प्रलोभन दिया था और पुलिस द्वारा अब इन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।