Uttarakhand- राज्य में नहीं होगा समान नागरिक संहिता का विरोध……. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताई यह वजह

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य में समान नागरिक संहिता का विरोध नहीं होगा क्योंकि जनता ने उन्हें इसी के लिए चुना है। बता दें कि राज्य में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है और हाल ही में दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट करने के बाद देहरादून लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काफी विश्वास से भरे हुए नजर आ रहे हैं और उनका कहना है कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून विधि विशेषज्ञों के साथ आवश्यक विमर्श के उपरांत लागू किया जाएगा। इसमें अनावश्यक देरी नहीं की जाएगी और उन्हें भरोसा है कि कोई भी इसका विरोध नहीं करेगा क्योंकि जनता ने उन्हें इसी काम के लिए चुना है। मुख्यमंत्री के अनुसार यह देश की आवश्यकता, संविधान का प्रावधान और जनता की चाहत है इसलिए वह इसे अपना सौभाग्य मानते हैं कि यह पहल उनके द्वारा की गई।