पिथौरागढ़- बारिश के दौरान पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से महिला की मौत

उत्तराखंड राज्य में बारिश का दौर लगातार जारी है और राज्य के पिथौरागढ़ जिले में भी बीते कई समय से बारिश हो रही है और अब तक सीमांत में मध्यम बारिश हुई है इस बारिश के कारण 10 सड़कें भी बंद हो चुकी है और 80000 आबादी इससे प्रभावित है। जानकारी के मुताबिक तहसील बंगापानी के दारमा गांव में बारिश के दौरान पहाड़ी से पत्थर गिरे और पत्थरों की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो चुकी है। इसके अलावा गोल्फा गांव में बारिश के कारण दो आवासीय मकान भी खतरे की जद में आ चुके हैं। बारिश से तहसील बंगापानी के दारमा गांव में एक महिला की पहाड़ी से गिरे पत्थरों के चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गांव निवासी पुष्पा देवी पत्नी धन सिंह गांव के पास के जंगलों में जानवरों को चलाने के लिए गई थी और उसी दौरान बारिश होने लगी बारिश से बचने के लिए वह पहाड़ के पास बचाव हेतु बैठ गई। इसी दौरान पहाड़ी पर भूस्खलन हो गया और मलबा तथा पत्थर गिरने लगे जिनकी चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। इस दौरान महिला 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इसकी सूचना मिलते ही परिवार वाले और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा महिला को खाई से निकाला। जानकारी के मुताबिक महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और इस घटना के बाद महिला के घर में कोहराम मच गया। ग्रामीण पहाड़ी से पत्थर गिरने को लेकर काफी दहशत में है।