रुड़की – कावड़ समेत गंग नहर में कूदा यात्री, उसे बचाने के लिए साथी ने लगाई छलांग…… दोनों लापता

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों से हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए कावड़ यात्री आ रहे हैं। बता दें कि कलियर के धनोरी में नीले पुल के पास हरिद्वार से जल लेकर आ रहे एक कावड़ यात्री ने कावड़ समेत गंग नहर में छलांग लगा दी जिससे मौके पर हड़कंप मच गया और उसे बचाने के लिए उसका साथी भी नहर में कूद गया और दोनों डूब गए। इस घटना को लेकर आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के गोताखोरों ने दोनों की तलाश की लेकिन किसी का कोई पता नहीं चल पाया। जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात को दो कावड़ यात्री कांवड़ लेकर रुड़की की तरफ आ रहे थे और दोनों दोस्त थे जैसे ही दोनों नीले पुल के पास पहुंचे तो अचानक एक कावड़ यात्री ने गंगा में छलांग लगा दी और उसे कूदता हुआ देख दूसरे ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग मार दी और दोनों डूब गए। घंटो तक पुलिस के गोताखोरों ने उन्हें तलाशा लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। गंग नहर में कूदने वाले कावड़ यात्रियों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है और गंग नहर में कूदने के पीछे कावड़ यात्री की क्या वजह रही होगी इसका भी पता लगाया जा रहा है।