अल्मोड़ा- सत्यापन किए बिना किराएदार रखना पड़ा भारी…… पुलिस ने की यह कार्यवाही

अल्मोड़ा। जिले में बिना सत्यापन किए किराएदार रखना मकान मालिक को भारी पड़ गया। बता दे कि पूरे जिले में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है और लमगड़ा पुलिस ने इस दौरान सत्यापन अभियान के तहत चेकिंग अभियान चलाया और बिना सत्यापन के बाहरी व्यक्ति को किराए पर रखने के लिए मकान मालिक से जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मकान मालिक से बाहरी व्यक्ति को किराए में रखने पर ₹5000 का चालान वसूला और साथ ही लोगों को सत्यापन अभियान के प्रति जागरूक भी किया। पुलिस का कहना है कि किरायेदारों का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन कराएं अन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिले में अराजक तत्वों के आगमन को रोकने के लिए पुलिस द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है और पुलिस पिछले कई समय से जिले में सत्यापन अभियान चला रही है इसी दौरान लमगड़ा पुलिस ने बिना सत्यापन के किराएदार रखने पर मकान मालिक का ₹5000 का चालान भी किया।