Uttarakhand- कुमाऊं के इन क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी…. नदियों का जलस्तर बढ़ने की जारी हुई चेतावनी

उत्तराखंड राज्य में मानसून आने के बाद लगातार बारिश का दौर बना हुआ है और इस दौरान राज्य में कई सड़कें ब्लॉक हो चुकी हैं तथा कई क्षेत्रों से संपर्क भी टूट चुका है। यहां तक कि जरूरी सामान की आवाजाही भी बाधित हो रही है। मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार राज्य में आगामी 4 दिन तक भारी बारिश की आशंका है यानी कि उत्तराखंड में 11 जुलाई तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और इस दौरान आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। भारी बारिश के कारण नदियों के जलस्तर बढ़ने की भी आशंका है। बीते शुक्रवार को कुमाऊं के जिलों में भारी बारिश हुई और गढ़वाल में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई तथा कुमाऊं के सभी जिलों में आगामी 11 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तथा लोगों से अपील की गई है कि जरूरी ना होने पर यात्रा टाल दें। जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों के डीएम को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं और फोन 24 घंटे ऑन रखने तथा सतर्कता बरतने के आदेश भी अधिकारियों को दिए गए हैं। पिथौरागढ़ और कोसी नदी, नैनीताल में नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे जन जीवन संकट में है।