अल्मोड़ा- बारिश के कारण बंद हुई 10 सड़के….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में मानसून के दस्तक देने के बाद से ही भारी बारिश का दौर जारी है और इससे विभिन्न जिले प्रभावित हैं। अल्मोड़ा में भी बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मानसूनी बारिश ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है। लगातार हो रही बारिश से दुश्वारियां बढ़ रही हैं और तेज बारिश के चलते मलबा तथा बोल्डर आने से 10 ग्रामीण सड़कों में यातायात ठप पड़ गया है। अल्मोड़ा जिले में 24 घंटे के अंतर्गत सबसे अधिक बारिश रानीखेत में दर्ज की गई है। रानीखेत में 45 एमएम बारिश दर्ज की गई है इसके अलावा जिला मुख्यालय में 39 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है तथा लगातार हो रही बारिश के चलते ग्रामीण सड़के भी बंद हो चुकी है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।