हल्द्वानी- स्कर्ट पहनने पर मिले ताने, प्रैक्टिस के दौरान सुनी समाज की बातें… आज बनी प्रदेश की पहली महिला सहायक निदेशक रशिका सिद्दीकी

रशिका सिद्दीकी उत्तराखंड प्रदेश की पहली महिला सहायक निदेशक बन चुकी है। बता दें कि स्कर्ट पहनने पर और मर्दों के साथ प्रैक्टिस करने के दौरान उन्होंने कई बातें सुनी। इसके बावजूद रशिका ने कभी हार नहीं मानी।बता दे कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रहने वाली रशिका सिद्दीकी नैनीताल की जिला क्रीड़ा अधिकारी के बाद पदोन्नति पर सहायक खेल निदेशक बन चुकी है। उनकी कहानी विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट निखत जरीन से काफी मिलती है लेकिन निखत जहां बॉक्सिंग में चैंपियन हैं वही रशिका हॉकी में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है तथा वह प्रदेश की पहली सहायक निदेशक है। रशिका का कहना है कि उनके पिता मोहम्मद फराह सिद्धकी रेलवे विभाग में थे। शुरुआत में उनका परिवार काठगोदाम में रहा। पांच भाई-बहनों में वह सबसे छोटी थी। पिता व मां सिद्धकी खातून ने सभी भाई- बहनों को पढ़ाने व आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब वह स्टेडियम में अपने दोस्तों के साथ खेलने जाती थी तो रिश्तेदार और समाज के लोग ताने मारते थे कि स्कर्ट पहनकर जाती है जबकि इसे हिजाब पहनना चाहिए।लेकिन पिता ने हमेशा उनका साथ दिया और उन्हें बंदिशों से दूर रखा। यही कारण था कि रशिका की बड़ी बहन रुकैया मेडिकल सोशल वर्कर और भाई सरकारी कांटेक्टर है। इसके अलावा भी रशिका के सभी भाई-बहन अच्छे पदों पर हैं। मंगलवार को रशिका सिद्दीकी प्रदेश की पहली सहायक खेल निदेशक बनी और अब उन्हें हर जगह से बधाई मिल रही हैं। रशिका के अनुसार उनकी पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज काठगोदाम से हुई हैं जिसके बाद एमबीपीजी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया वर्ष 1989 में उन्होंने पटियाला से एनआईएस डिप्लोमा किया तथा वर्ष 1982 में मुंबई मेडिकल सोशल वर्कर का काम भी किया और उसके बाद उनका निकाह हो गया तथा उनके पति मोहम्मद शहजाद ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया। रशिका का कहना है कि खेल में हमेशा उन्हे उपलब्धि मिली है और वह खेल विभाग में पहली महिला उप क्रीड़ा अधिकारी बन गई है।