समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर सीएम धामी ने कही यह बात..

समान नागरिक संहिता को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ड्राफ्ट मिलने के बाद सबसे पहले इसके ड्राफ्ट का आकलन किया जाएगा| विशेषज्ञों से भी इसका परीक्षण कराएंगे|


नई दिल्ली से चार दिवसीय प्रवास कर लौटे मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में मीडिया से वार्ता के दौरान यह बात कही|
जब उनसे पूछा गया कि यूसीसी की जांच रिपोर्ट सरकार को मिल गई है? तब मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञ समिति ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया और अब इसका संकलन का काम हो रहा है|
इसी दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से कैबिनेट विस्तार की संभावना से जुड़े प्रश्न को मुख्यमंत्री ने टाल दिया| इसके जवाब में उन्होंने कहा इस बार विशुद्ध रूप से पार्टी के महासंपर्क अभियान पर चर्चा हुई| इस अवधि में कई कार्यक्रम हुए| रुड़की में एक बड़ी रैली हुई| संगठन और सरकार से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर भी बातचीत हुई|
प्रधानमंत्री से मुलाकात के संबंध में उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य में कई योजनाएं शुरू की है, उन्होंने पीएम को इन योजनाओं की प्रगति के बारे में बताया| इस दौरान पीएम से ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना, केदारनाथ पुनर्निर्माण, बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान के बारे में चर्चा की गई| साथ ही जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र के बारे में भी प्रधानमंत्री से बातचीत हुई| उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार प्रभावितों के हितों के लिए पूरा सहयोग करेगी|