Almora- जिले में खस्ताहाल है 212 स्कूल….. किसी की छत टपक रही है तो किसी की दीवारों में है दरार……. पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में कई ऐसे स्कूल हैं जिनकी हालत काफी खराब है। बता दें कि 212 स्कूल खस्ताहाल है सरकारी स्कूलों के हालात काफी बुरे हैं। मानसूनी बारिश के साथ इन स्कूलों की हालत बिगड़ती जा रही है। बता दें कि सरकार ने दावा किया था कि बरसात से पहले खस्ताहाल व क्षतिग्रस्त स्कूलों को ठीक किया जाएगा लेकिन सरकारी स्कूलों की हालत अभी भी नहीं सुधरी है। विभाग ने सुधारीकरण के लिए करीब 1 वर्ष पूर्व 32.26 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था लेकिन धनराशि नहीं मिलने के कारण कार्य ठप है और इससे बच्चों का भविष्य अंधकार में है। बच्चे जर्जर सरकारी आवास में पढ़ने के लिए मजबूर हैं। सरकार का शिक्षा व्यवस्था की ओर ध्यान न होने के कारण प्राथमिक से लेकर इंटर तक के 212 स्कूलों में हालात ऐसे हैं कि बच्चों को टपकती छत और दरार पड़ी हुई दीवारों के बीच पढ़ना पड़ रहा है। बीते कई सालों से विद्यालयों के सुधारीकरण के लिए मांग उठ रही है मगर उसके बाद भी स्थिति ठीक नहीं हो पा रही है। कई विद्यालयों की छत छतिग्रस्त है तो कई कक्षाओं की दीवारें खस्ताहाल है और मानसून काल में छात्र-छात्राओं की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। बता दें कि अल्मोड़ा स्थित प्राइमरी स्कूल बागपाली की छत वर्षा होने पर टपकने लगी हैं और इसके लिए काफी पहले सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया गया था तथा अब धनराशि का इंतजार है क्योंकि धनराशि मिलने के बाद ही कार्य हो पाएगा।