भारत के पहले सीडीयस स्व. जनरल बिपिन रावत की याद में उत्तराखंड में उनकी प्रतिमा बनने जा रही है और प्रतिमा के पास ही 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज भी लहराएगा जो कि शौर्य गाथा का संदेश देगा। बता दे कि यह प्रतिमा पौड़ी गढ़वाल के कंडोलिया में बनेगी और राष्ट्रीय ध्वज रावत की शौर्य गाथा का संदेश देगा। प्रतिमा और राष्ट्रीय ध्वज के पार्क के लिए लोक निर्माण विभाग ने 75 लाख 61 हजार रूपए का आंगणन तैयार करने व टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद की है। बता दें कि पौड़ी के द्वारीखाल विकासखंड के सैण गांव निवासी बिपिन रावत को जनवरी 2020 में देश का प्रथम सीडीयस बनाया गया था और 2021 में हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान उनकी मौत हो गई जिसके बाद जिलाधिकारी आशीष चौहान ने एक पहल करते हुए पौड़ी शहर के कंडोलिया स्थित व्यूप्वाइंट में देश के पहले सीडीयस की प्रतिमा स्थापित करने की योजना बनाई इसके लिए स्थान भी चयनित कर लिया गया है और प्रतिमा के लिए जिस व्यूप्वाइंट को चयनित किया गया है यह स्थान ऊंचाई में होने के साथ ही गर्मियों में यहां खूब चहल कदमी रहती हैं तथा इसके पास ही कमिश्नरी भी है। इसके अलावा कंडोलिया स्थित व्यूप्वाइंट से दिखने वाली हिमालय की बर्फीली चोटियां भी लोगों को आकर्षित करती हैं और जल्द ही प्रतिमा का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु