अल्मोड़ा- जुलाई के महीने में इस दिन आयोजित होगा रोजगार मेला…… पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में रोजगार मेले के तहत अभी तक कई सक्षम अभ्यर्थियों को रोजगार दिया गया है। बता दें कि अल्मोड़ा के सेवायोजन कार्यालय में इस बार जुलाई के महीने में आगामी 6 तारीख को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें 10वीं और 12वीं पास 18 से 25 वर्ष के युवा भाग ले पाएंगे। जानकारी के मुताबिक इसमें लोटस वेंचर्स और टैको बैल कंपनियां भाग लेंगी। प्रत्येक माह जिले के अलग-अलग स्थानों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है और इस दौरान कई युवाओं को रोजगार के मौके मिलते हैं। रोजगार मेले में बाहर से कंपनियां आती है और साक्षात्कार के जरिए युवाओं का चयन करती हैं तथा सक्षम उम्मीदवार को इसमें सफलता मिलती है।