देहरादून में बनने वाले सैन्य धाम के लिए अल्मोड़ा की इन नदियों से भेजा गया जल………पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के देहरादून में प्रदेश का पांचवा धाम यानी कि सैन्य धाम बनने जा रहा है और सैन्य धाम के लिए विभिन्न जिलों से पवित्र नदियों का जल भेजा जा रहा है इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले से कोसी, सुयाल समेत अन्य पवित्र नदियों का जल देहरादून पहुंचेगा बता दें कि अल्मोड़ा से कोसी, सुयाल और रामगंगा नदी का जल संग्रहण कर देहरादून के लिए भेज दिया गया है। बीते शनिवार को प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने पावन जल संग्रहण यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर के माल रोड स्थित गांधी पार्क में जिला सैनिक कल्याण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा का कहना था कि सैन्य धाम का निर्माण सरकार की सराहनीय पहल है। इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, सैनिक कल्याण के सहायक अधिकारी हीरा सिंह समेत कई जन वहां पर उपस्थित रहे।