HDFC Bank -: दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बना एचडीएफसी, विलय की मंजूरी

नई दिल्ली| आज एचडीएफसी लि. का एचडीएफसी बैंक में विलय हो जाएगा| बीते दिवस दोनों के बोर्ड ने विलय की मंजूरी दे दी है| इसके साथ ही जेपी मॉर्गम, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना व बैंक ऑफ अमेरिका के बाद एचडीएफसी बैंक दुनिया का चौथा बड़ा बैंक बन जाएगा|


बता दें भारतीय बाजार में यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद सबसे मूल्यवान कंपनी होगी|
वहीं, 46 साल की सेवा के बाद एचडीएफसी लि. के चेयरमैन दीपक पारेख का भी बीते दिवस संस्थान में अंतिम दिन था| बोर्ड की आखिरी बैठक में दीपक पारेख ने कहा कि अब संन्यास लेने का समय आ गया है| अब हम विकास और समृद्धि के रोमांचक भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं| समूह के अस्तित्व की कमान बैंक के हाथ में आने से एचडीएफसी बैंक व समूह की कंपनियों के बीच तालमेल गहरा होगा| एचडीएफसी बैंक होम लोन ग्राहकों को बेहतर सेवा देगा|
बता दें सौदा प्रभावी होने के साथ एचडीएफसी बैंक में सबसे अधिक आम निवेशकों की हिस्सेदारी होगी| इसमें एचडीएफसी लि. के मौजूदा शेयरधारकों के पास बैंक का 41 फ़ीसदी हिस्सा होगा| हर एचडीएफसी लि. शेयरधारक को उनके प्रति 25 शेयरों के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे|