Uttarakhand- तार-तार हुए रिश्ते….. पिता ने नाबालिक बेटी से किया दुष्कर्म का प्रयास

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां आरोपित पिता ने खून के रिश्तो को कलंकित करने की कोशिश की। बता दें कि पिता ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बेटी अभी नाबालिक है जो की हाई स्कूल की छात्रा है और छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने पिता के खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी अपनी मां के साथ लक्सर कोतवाली पहुंची और उसने अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उसका कहना है कि पिता नशे का आदी है और उस पर बुरी नजर रखता है। 28 जून को घर पर वह अकेली थी तो पिता ने बुरी तरह से उसे दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया जब उसने शोर मचाया तो मां मौके पर पहुंच गई और मां ने उसे पिता के चंगुल से छुड़ाया। छात्रा का कहना है कि उसके साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है बल्कि पिता के चंगुल से पहले भी कई बार मां ने उसे छुड़ाया है और पिता को समझाने का प्रयास किया है लेकिन कई बार समझाने के बाद भी पिता नहीं समझा और उसने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।