रामनगर:- कार्बेट में महिलाओं को दिया जाए रोजगार, और साल भर खोला जाए गिरिजा पर्यटन जोन- महिला जिप्सी चालक

उत्तराखंड राज्य के रामनगर में स्थित कार्बेट पार्क में महिला चालकों ने रोजगार देने तथा गिरिजा पर्यटन जोन को सालभर खोलने की मांग की है। इस संबंध में महिला जिप्सी चालकों ने सीटीआर निदेशक धीरज पांडे को ज्ञापन सौंपा है। बीते शुक्रवार को महिला जिप्सी चालकों ने निदेशक को बताया कि उन्हें सीटीआर द्वारा चालक का प्रशिक्षण दिलाए हुए डेढ़ साल से भी अधिक समय हो गया है मगर अब तक विभाग ने उनके लिए जिप्सी की व्यवस्था नहीं की और उन्हे रोजगार नहीं दिया गया है। महिला जिप्सी चालकों का कहना है कि जब तक जिप्सी की व्यवस्था नहीं होती तब तक उन्हें नेचर गाइड के रूप में रोजगार दिया जाए। महिलाओं ने कार्बेट पार्क में रोजगार की मांग की है और इस दौरान सीटीआर निदेशक धीरज पांडे को ज्ञापन भी सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में कंचन,बबीता ,पूजा, मंजू कांडपाल, प्रियंका समेत अन्य महिलाएं मौजूद रही और वही महिलाओं ने गिरिजा जोन के नेचर गाइड विनोद बुधानी द्वारा निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया और साल भर गिरिजा जोन को खोलने की मांग की गई।