Uttarakhand- नैनीताल में आज शाम से 3 माह के लिए बंद हो जाएंगी पैराग्लाइडिंग साइट

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जनपद में आज दिनांक 30 जून 2023 को शुक्रवार की शाम से 10 पैराग्लाइडिंग साइट अगले 3 माह के लिए बंद हो जाएंगे। बता दें कि यह पैराग्लाइडिंग साइट 3 माह तक उड़ान नहीं भरेंगे और पैराग्लाइडिंग का संचालन सितंबर से होना संभावित है तथा 30 सितंबर तक एक बार फिर से साइड संचालकों को वार्षिक शुल्क तथा अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी होगी और उसके बाद एक बार फिर यह पैराग्लाइडिंग साइट उड़ान भर सकेंगे। आदेशानुसार 30 सितंबर तक वार्षिक शुल्क के साथ पांडे गांव में संचालित 9 और एक पैराग्लाइडिंग जोकि कोटाबाग ब्लॉक में संचालित हो रही है उसको अपने उपकरण की जांच करानी होगी तथा अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी होगी। प्रभारी पर्यटन विकास अधिकारी बलवंत सिंह कपकोटी के अनुसार 30 जून की शाम तक इन्हें उड़ान भरने के लिए शासन से अनुमति मिली है और उसके बाद सितंबर माह से फिर यह पैराग्लाइडिंग उड़ान भर पाएंगे मगर तब तक के लिए इन्हें बंद करना होगा। बता दें कि कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा 1999 में पैराग्लाइडिंग की शुरुआत की गई थी तत्कालीन प्रबंध निदेशक उमेश सिन्हा की पहल पर केएमवीएन नैनीताल में सूखा ताल से गर्म हवा के गुब्बारे की शुरुआत की और इसकी सराहना हुई हालांकि कुछ कारणों के चलते बाद में यह पहल परवान नहीं चढ़ सकी।