रुद्रपुर:- 30 साल के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…… वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां 30 साल के युवक ने फांसी लगाकर खुद की जान दे दी है। बता दे कि युवक काफी लंबे समय से डिप्रेशन में था। युवक ने अपने पिता की बीमारी के चलते नौकरी गवा दी जिसके बाद पिता की जान भी नहीं बच पाई। इस कारण वह डिप्रेशन में चला गया तथा उसने खुद को फांसी लगा ली। बता दें कि युवक का शव दीवार के सहारे लटका मिला इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक भगवानपुर रुद्रपुर निवासी हनुमतेंद्र प्रताप सिंह बीते मंगलवार की मध्यरात्रि को अपनी मां से बातें कर रहा था जिसके बाद वह छत पर चला गया और सुबह उसका कुछ पता नहीं चला जिसके बाद उसका छोटा भाई उसे खोजते हुए छत पर गया तो उसकी नजर हनुमतेंद्र के शव पर पड़ी जो कि दीवार से लटका हुआ था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बता दें कि मृतक सिडकुल औद्योगिक आस्थान की फैक्ट्री में काम करता था और उसके पिता कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके उपचार के दौरान मृतक की नौकरी चली गई है और पिता भी नहीं बच पाए जिसके बाद वह डिप्रेशन में चला गया और बीते मंगलवार की रात उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। बता दें कि हनुमतेंद्र की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।