उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां चोर ने अपने ही सरकारी प्राइमरी स्कूल में बार-बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। बता दें कि नशे की लत पूरी करने के लिए सरकारी प्राइमरी स्कूल के पूर्व छात्र और उसके दोस्त ने 2 साल के भीतर 6 बार स्कूल से चोरी की। पुलिस ने उनके कब्जे से मिड डे मील का राशन ,रसोई के बर्तन और अन्य सामान बरामद किया है और पुलिस टीम को एसएसपी अजय सिंह द्वारा शाबाशी दी गई है। बता दें कि कनखल क्षेत्र में जियापोता गांव के प्राथमिक विद्यालय में पिछले 2 सालो के अंतर्गत 6 बार चोरी हो गई थी और इन चोरी की घटनाओं को विद्यालय के पूर्व छात्र और उसके दोस्त ने अंजाम दिया। इस मामले में प्रधानाध्यापक परमवीर सिंह द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था पुलिस ने इस चोरी की घटना का पर्दाफाश करने के लिए टीम बनाई और मुखबिर से पुलिस को पता चला कि दो युवक आस-पास के गांव में चावल बेचने की फिराक में है पुलिस ने जाल बिछाकर नौशाद और सूरज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि नौशाद ने इसे स्कूल में कक्षा दो तक पढ़ा था और वह स्कूल के आने- जाने, खुलने तथा बंद होने की अच्छी जानकारी रखता था। दोनों नशे के आदी हैं जिन्होंने अपने खर्चे पूरे करने के लिए यह कदम उठाया। पुलिस द्वारा इन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- चार धाम यात्रा के लिए तैयार हो रहा है प्लान….. श्रद्धालुओं को मिलेंगी प्रवेश द्वार पर सभी सुविधाएं
- Uttarakhand:- दिखने लगा मौसम का असर…..बीते 4 सालों में पहली बार इतना घटा नैनी झील का जलस्तर
- Uttarakhand:- पीसीसीएफ व एपीसीसीएफ रैंक के अफसर फायर सीजन में संभालेंगे मोर्चा….. 10 हजार की फौज होगी तैनात
- Uttarakhand:- राज्य में आज शपथ लेंगे नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षद
- Uttarakhand :- राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने दर्ज किया नया इतिहास….. जीते पांच स्वर्ण पदक