Uttarakhand- आंचल ने घटाएं दूध के दाम……. उपभोक्ताओं को होगा फायदा, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में आंचल दूध के दामों में गिरावट आने वाली है। बता दें कि नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा आंचल उपभोक्ताओं के साथ विदेशों से आ रहे पर्यटको को ध्यान में रखते हुए आंचल दूध, दही, घी और मक्खन की दरों में कमी करने का निर्णय लिया है। इस दौरान दुग्ध संघ प्रबंध कमेटी ने जनपद में दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2023- 24 के लिए 17 करोड़ की धनराशि के सापेक्ष 8 करोड़ 35 लाख की धनराशि आवंटित किए जाने पर दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान कहा गया है कि प्रतिस्पर्धात्मक बाजार के साथ ही उपभोक्ताओं व पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए हरेला पर्व से पूर्व 25 जून से आंचल दूध एवं उत्पादों की दरों में कमी का निर्णय लिया जा रहा है जिसमें दूध के रेटों में ₹2 प्रति लीटर की कमी और घी की दरों में 40, मक्खन में 50 तथा दही में 17:50 रूपए की कमी की जाएगी जिससे उपभोक्ताओं के साथ पर्यटकों को भी फायदा होगा।