Uttarakhand- मानसून के दस्तक देते ही कंट्रोल रूम पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी…… तीर्थयात्रियों से की यह अपील

उत्तराखंड राज्य में शनिवार 24 जून 2023 को मानसून दस्तक दे चुका है और मानसून के दस्तक देते ही देहरादून, हरिद्वार, रुड़की और ऋषिकेश समेत विभिन्न पहाड़ी जिलों में भी रविवार की सुबह से लगातार बौछारे पड़ रही है। भारी वर्षा और खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रविवार को सचिवालय स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे और उन्होंने यहां अधिकारियों के साथ पूरे राज्य की स्थिति का जायजा लिया। उनका कहना था कि मौसम को देखते हुए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पीडब्ल्यूडी की टीम तैनात रहे। सभी सहयोगी विभाग काम कर रहे हैं और आपदा से निपटने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को कहा है कि जहां पर जलभराव हो रहा है उन इलाकों का ध्यान रखा जाए इसके साथ ही उन्होंने चारधाम यात्रियों से अपील की है कि खराब मौसम होता है तो यात्रा रोक दें। मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर नजर बनाए रखें और मौसम को देखते हुए तीर्थ यात्री यात्रा करें। राज्य में मानसून के दस्तक देने के बाद सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं और आपदा कंट्रोल रूम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विभिन्न अधिकारियों और तीर्थयात्रियों से भी अपील की गई है।