अल्मोड़ा सरकार और सिस्टम से परेशान होकर इस गांव के लोगों ने सड़क के लिए चितई गोलू मंदिर में लगाई अर्जी

अल्मोड़ा। कहते हैं गोलू देवता के दरबार में लगाई गई अर्जी खाली नहीं जाती इसलिए आज भी देवभूमि उत्तराखंड के लोगों का गोलज्यु पर अटूट विश्वास है।


इस धार्मिक विश्वास का एक और उदहारण आज देखने को मिला, जब सोमेश्वर विधानसभा के गांव उडेरी के लोगों ने सरकार और सिस्टम से तंग आकर अपना कष्ट चितई गोलू को सौंप दिया।
दरअसल पिछले कई सालों से इस गांव के लोग अपने लिए सड़क की मांग कर रहे हैं क्योंकि सड़क ना होने की वजह से ना सिर्फ ये गांव आज भी पिछड़ेपन की मार झेल रहा बल्कि दिनोंदिन गांव बंजर होने की ओर बढ़ रहा है। आने वाले कुछ समय में यहां सड़क नहीं पहुंची तो शायद ही यहाँ कोई घर आबाद रहे।