Uttarakhand- इमाम नियुक्ति को लेकर बरेलवी और देवबंदी आए आमने-सामने…… पुलिस ने बकरीद तक शांति बनाने की दी हिदायत

उत्तराखंड राज्य के बहादराबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां इमाम की नियुक्ति को लेकर बरेलवी और देवबंदी पक्ष के लोग एक- दूसरे के आमने- सामने आ गए हैं। बता दें कि बीते कई महीनों से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है और इस सप्ताह इन दोनों के बीच खींचातानी और बढ़ गई। विवाद टालने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच- पांच लोगों की कमेटी बनाने की सलाह दी है मगर इस पर भी यह लोग नहीं माने जिसके बाद पुलिस ने कहा कि बकरीद तक मामला शांत रखा जाए। बहादराबाद में मस्जिद के इमाम को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है और पुलिस ने साल भर पहले दोनों पक्षों को सहमत करने के लिए 1 साल देवबंदी और 1 साल बरेलवी सिरके का इमाम रखने का फार्मूला सुझाया था मगर फिर भी इन दोनों पक्षों में विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वही ईद तक पुलिस ने मामला समझा बुझाकर शांत कर दिया है। यह दोनों गुट विवाद को लेकर मस्जिद में इकट्ठा हो गए और उस दौरान दोनों पक्षों को बुलाकर थाना अध्यक्ष अनिल चौहान और चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल ने दोनों को समझाने का प्रयास किया और हिदायत दी कि बकरीद तक मामला शांत रखा जाए।