Uttarakhand- अलकनंदा के किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर खांकराधार के पास आपदा प्रबंधन की टीम ने खाई में गिरी कार से दो शव बरामद किए हैं। उन्हें क्रेन की सहायता से देर शाम तक निकाला गया और पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि 18 जून को 23 वर्षीय जतिन और 26 वर्षीय विशाल पुत्र रमेश निवासी दिल्ली रुद्रप्रयाग के लिए निकले थे और बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से 12 किलोमीटर दूर खांकराधार के पास श्रीनगर की ओर इनकी कार खाई में गिर गई और उसके बाद किसी का कोई पता नहीं लगा। बीते बुधवार को युवकों की खोज शुरू की गई और उनका मोबाइल लोकेशन खांकराधार के पास मिला। जिला आपदा प्रबंधन की टीम में नदी किनारे सर्च किया तब दोनों के शव सड़क से लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे अलकनंदा नदी के किनारे मिले जिनकी पहचान परिजनों द्वारा करने गई है। बता दे की देर शाम तक क्रेन की मदद से दोनों शवों को खाई से सड़क पर लाया गया और उनका पंचनामा भरने के बादउन्हे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बता दें कि परिजनों को शव पोस्टमार्टम के बाद सौपे जाएंगे।