Uttarakhand- राज्य में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है तापमान, सामान्य से तीन डिग्री अधिक हुई बढ़ोतरी, इन क्षेत्रों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड राज्य में बारिश ना होने के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। बता दें कि यहां सामान्य से तीन डिग्री अधिक तापमान में बढ़ोतरी हो चुकी है। राज्य के दून के ज्यादातर क्षेत्रों में गर्मी ने खूब परेशान किया इसके अलावा डोईवाला, मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार ,रुड़की अन्य क्षेत्रों में भी चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों के अंदर कैद रहने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि दून का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 36.4 डिग्री पहुंच गया है। वही मुक्तेश्वर के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा राज्य में 22 से 25 जून तक बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विशेषकर पर्वतीय इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं और हवाएं भी चल सकती हैं जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।