
इन दिनों विवादों में चल रही ‘आदिपुरुष’ फिल्म का बिजनेस काफी बढ़ रहा है। बता दें कि देशभर में ‘आदिपुरुष’ कॉन्ट्रोवर्सी झेल रही है मगर फिर भी ‘आदिपुरुष’ के बिजनेस में कमाई कम नहीं हुई। ‘आदिपुरुष’ को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं और इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 400 करोड़ के करीब पहुंच गया है। यह फिल्म ओम राऊत के डायरेक्शन में बनी थी और इसकी रिलीज के पहले ट्रेड एनालिस्ट को उम्मीद थी कि यह काफी बड़ी कमाई करेगी। हालांकि ऐसा हो नहीं पाया यह वीकेंड के बाद पूरे भारत में धड़ाम से गिर गई और लोगों को पसंद भी नहीं आई। हालांकि विदेशों में इस फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं। बता दे कि अब तक दुनिया भर में 500 दिनों के अंतर्गत फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 395 करोड़ का है यह फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी और फिल्म ने पहले दिन 140 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन के साथ वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 240 करोड़ और तीसरे दिन 340 करोड़ का कलेक्शन किया जिसके बाद पांचवें दिन फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 395 करोड़ पहुंच गया है।
