अल्मोड़ा:-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर में किया योग…… पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। आज दिनांक 21 जून 2023 को बुधवार के दिन योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर में योग अभ्यास किया। यहां आने के बाद उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके पश्चात उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग शिविरों में बच्चों, युवाओं और महिलाओं के साथ योगाभ्यास किया। जागेश्वर धाम और कटारमल में योग महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा जागेश्वर धाम में योग का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सर्वप्रथम मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिका से देशवासियों को संदेश दिया गया और इस बार का योग दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिका में मनाया गया। वहीं दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा योगाभ्यास किया गया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा आकर योग दिवस का शुभारंभ किया।