उत्तराखंड राज्य के हाई कोर्ट ने नैनीताल में पैडल रिक्शा मालिकों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें पैडल रिक्शा लाइसेंस ई रिक्शा में बदलने का समय दिया है। बता दें कि 15 दिन के भीतर पैडल रिक्शा लाइसेंस को ई रिक्शा में बदलने के समय को बढ़ाते हुए 3 माह कर दिया गया है। 6 जून को कोर्ट द्वारा नैनीताल में ट्रैफिक जाम को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई करने के दौरान कहा गया था कि पैडल रिक्शा बंद की जाए तथा ई रिक्शा चलाई जाए। उस वक्त नगर पालिका की ओर से बताया गया था कि माल रोड में 11 ई रिक्शा और 60 पैडल रिक्शा चल रहे हैं और उनकी जगह ई रिक्शा चलाने का प्रस्ताव रखा गया। इस दौरान कोर्ट ने पैडल रिक्शा मालिकों को 15 दिन का समय देते हुए लाइसेंस बदलने के लिए कहा मगर अब उस समय को बढ़ाकर 3 माह कर दिया गया है। रिक्शा मालिकों के पास ई रिक्शा खरीदने के लिए इतने कम समय में बजट भी नहीं था और इसे देखते हुए कोर्ट ने यह समय बढ़ा दिया है तथा पैडल रिक्शा मालिकों के पास रिक्शा बदलने के लिए 3 महीने का वक्त है।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु