आज दिनांक 21 जून 2023 को बुधवार के दिन योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को अमेरिका से संबोधित किया गया। बता दें कि उन्होंने अमेरिका से देशवासियों को शुभकामनाएं दी और अपने संदेश में कहा कि हमारे ऋषियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है कि जो जोड़ता है वह योग है और पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योग के विस्तार का अर्थ है वसुधैव कुटुंबकम की भावना का विस्तार और इस बार भारत की अध्यक्षता में हो रहे g20 सम्मिट की थीम भी ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ रखी गई है। आज दुनिया के करोड़ों लोग वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर योगा एक साथ कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि आज शाम को भारतीय समयानुसार 5:30 संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में जो योग कार्यक्रम हो रहा है उसमें मैं शामिल होऊंगा और भारत के आवाहन पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना यह ऐतिहासिक है।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु