अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अल्मोड़ा आएंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी…….. जानिए पूरा कार्यक्रम

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल दिनांक 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा पहुंचेंगे। बता दें कि योग हमें एक नई ऊर्जा प्रदान करता है और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसी अवसर पर उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री कल दिनांक 21 जून को सुबह 8:30 बजे जागेश्वर विधानसभा के गरुड़ाबाज हेलीपैड में उतरेंगे उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जागेश्वर मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करेंगे तथा तत्पश्चात अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस कार्यक्रम के संबंध में जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा द्वारा जानकारी दी गई है।