उत्तराखंड में एसएसपी से भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने की मुलाकात…… कही यह बातें

उत्तराखंड राज्य में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात की। बता दे कि सोमवार की शाम कोतवाली सिविल लाइंस में उन्होंने मांग करते हुए कहा कि गांवों से पलायन करने वालों को वापस आने से रोका ना जाए। सोमवार शाम कोतवाली में एसएसपी अजय सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों से भीम आर्मी के संस्थापक ने मुलाकात की और इस मौके पर पुरोला गांव में हुए मामले को लेकर एसएसपी से मांग करते हुए कहा कि जो लोग डर कर चले गए हैं उन्हें गांव में वापस आने से ना रोका जाए तथा बेकसूर लोगों को परेशान ना किया जाए। पुलिस उन लोगों के घर में दबिश ना दें जिन लोगों का इस मामले से लेना देना नहीं है। इसके अलावा जो लोग गांव में नहीं थे मुकदमे में उनके नाम शामिल ना किए जाएं। इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद को एसएसपी अजय सिंह ने निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया है और कहा है कि मामले में जो भी कार्यवाही की जाएगी वह निष्पक्ष होगी।