
उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ धाम में बीते अप्रैल माह से यात्रा शुरू हो चुकी है और बता दें कि यहां महज 57 दिनों में यात्रियों की संख्या 10,00,000 के पार पहुंच चुकी है। पिछले यात्रा की तुलना में इस बार यात्रियों की संख्या में 18 से 20% की वृद्धि दर्ज की गई है। बता दें कि धाम में प्रतिदिन 15 से 16 हजार यात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। कभी-कभी यह आंकड़ा 20,000 तक भी पहुंच रहा है। यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है तथा जगह-जगह यात्रा मार्ग पर रेंजर का निर्माण किया गया है। केदारनाथ में यात्रियों के रहने की सुविधा भी बढ़ाई गई है और उचित मूल्य पर यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। बता दें कि अब तक यहां 35 से 40 हजार प्लास्टिक की बोतलों को रीसाइक्लिंग के लिए भेजा जा चुका है। गीले और सूखे कूड़े का निस्तारण अलग- अलग किया जा रहा है जिससे धाम में स्वच्छता बनी रहे। संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स समेत जेसीबी और ऑपरेटर भी तैनात हैं ताकि यात्रियों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।

