Uttarakhand-हाथ में शराब का गिलास लेकर दिनदहाड़े चला रहा था वाहन……. महापौर की पकड़ में आया आरोपित

उत्तराखण्ड राज्य में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है। शराब के नशे में वाहन चलाने पर राज्य में प्रतिबंध है मगर फिर भी कुछ लोग पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने पर तुले हैं। एक ऐसी खबर ऋषिकेश से सामने आई है जहां शहर के हीरालाल मार्ग पर चलती कार में दिनदहाड़े व्यक्ति शराब का गिलास लेकर तेज संगीत के साथ नाचते हुए जा रहा था तभी महापौर अनीता मंगाई ने उसे पकड़ लिया और खूब फटकार लगाई जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने कार में बैठे तीनों बदमाशों का पुलिस एक्ट में चालान करते हुए कार को सीज कर दिया। बता दें कि रविवार की शाम को हीरालाल मार्ग से एक कार गुजर रही थी जिसमें कुछ लोग हो रहे थे एक युवक से बाहर निकलकर हाथ में शराब का गिलास लेकर लहरा रहा था जिसे महापौर अनीता महंगाई ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया इस मामले में पुलिस ने सुमित कुमार ,प्रवीण कुमार, मोहित हुड्डा निवासी सोनीपत हरियाणा के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्यवाही की है तथा पुलिस द्वारा कार को सीज कर दिया गया है।