उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में स्थित नीम करौली महाराज के कैंची धाम की स्थापना दिवस पर आज 15 जून को धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। किस्मत बदलने वाले बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम में सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया है। सुबह करीब 5:15 बजे मंदिर के गेट खुलते ही बाबा के अनुयायियों ने मंदिर में प्रवेश करना शुरू किया और बाबा को भोग लगाने के बाद प्रसाद वितरित करना शुरू कर दिया। बता दें कि बीते बुधवार की देर रात से ही मंदिर परिसर के बाहर से श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया था और यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मंदिर ट्रस्ट समेत तमाम भक्त जुटे हुए हैं। स्थापना दिवस की तैयारियों में मंदिर ट्रस्ट बीते एक माह से जुटा था और यहां पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दरअसल निर्णय लिया गया था कि मंदिर का गेट सुबह 4:00 बजे खोल दिया जाएगा। इससे पूर्व ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु कतारबद्ध हो गए लेकिन प्रसाद भोग नहीं लगने के कारण मंदिर के गेट खुले में करीब डेढ़ घंटे की देरी हो गई। गेट खुलने के बाद श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा और शंखनाद तथा पूजा अर्चना कर बाबा को भोग लगाया गया जिसके बाद प्रसाद वितरण शुरू किया गया। मंदिर में करीब 40,000 श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर