
उत्तराखंड राज्य में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि राज्य में मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत 10,34,461 राशन कार्ड धारकों को चना दाल मिलेगी। उत्तराखंड में प्रति कार्ड धारक को 2 किलो दाल ₹52 प्रति किलोग्राम की दर से दी जाएगी। बता दें कि इस मामले में आरएफसी कुमाऊं ने जिलेवार आवंटित दाल की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस मामले में आरएफसी कुमाऊं द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। दाल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए जनता के लिए यह योजना चलाई गई हैं और प्रत्येक राशन कार्ड धारक को 2 किलो दाल मिलेगी जिसकी कीमत ₹52 प्रति किलोग्राम तय है। सभी जिलों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है और जो भी खराब दाल बेचेगा उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।
