
अल्मोड़ा| दिनांक 14 जून 2023 से पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन होना है|
यह योग शिविर कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा की संयोजक ज्योति सतवाल के प्रशिक्षण, नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा।
बता दें मानस पब्लिक स्कूल ढूंगाधारा के निकट रामलीला मैदान (स्पोर्ट्स हॉल) में प्रातः 5:30 से 7:00 तक यह पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर प्रशिक्षण कार्यक्रम कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के तत्वावधान में संपन्न किया जाएगा।
जिसमें समापन के दिन 18 जून 2023 को 5 कुंडली हवन यज्ञ के साथ विधिवत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कल्पना कृति जन महिला जागृति के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ने जानकारी दी
योग के नियमित अभ्यास से सभी लोग स्वस्थ एवं निरोगी रहें। ‘योग करें, निरोग बनें’ इस नारे के साथ अच्छे स्वस्थ समाज का निर्माण हो और जनकल्याण में हमारी भागीदारी बनी रहें, इस भाव और संकल्प के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कल्पना कृति जन महिला जागृति की अध्यक्षा मंजू बिष्ट ने बताया इसी के साथ ही पांच दिवसीय सफाई अभियान भी जारी रहेगा ।जिसमें ढूंगाधारा मोहल्ला व सीमावर्ती रास्ते और नालियों की सफाई एवं स्वच्छता रखने का संदेश और सफाई अभियान में भागीदारी के लिए हम सब लोग अपना अधिक से अधिक योगदान और भागीदारी करें और एक सुंदर समाज और स्वस्थ विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सकें| इस संकल्प के साथ कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा| ये मुहिम जन जागृति के लिए चलाई जाएंगी| यह जानकारी देते हुए कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा की संयोजक ज्योति सतवाल ने निशुल्क योग शिविर में अधिक से अधिक भागीदारी करने के लिए सभी से अपील की है|
