Uttarakhand-कहीं सन्नाटा तो कहीं जुलूस, सड़कों पर उतरे लोग….. उत्तरकाशी में फैली भारी अशांति

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों उत्तरकाशी जिले में काफी अशांति फैली हुई है। बता दे कि लव जिहाद के कारण लोगों में आक्रोश है तथा प्रदर्शन करने के लिए लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। वहीं वर्षों से यहां रहकर अपना व्यापार चला रहे कई व्यापारी भी दुकानों को खाली कर पलायन कर गए हैं। बाजारों में सन्नाटा है और माहौल अशांत है। बता दें कि उत्तरकाशी में यह बवाल इसलिए मचा है क्योंकि पुरोला उत्तरकाशी का एक छोटा सा कस्बा जहां 26 मई को एक नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश हुई और इस आरोप में बिजनौर के रहने वाले हिंदू युवक जितेंद्र सैनी पुत्र अंतर सैनी और मुस्लिम युवक उवेद खान पुत्र अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि मामले ने लव जिहाद का रूप ले लिया और पुरोला के छोटे-बड़े कस्बों में इस मामले को लेकर विरोध शुरू हो गया। बीते 4 जून की रात को देवभूमि रक्षा संगठन ने पुरोला में मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों के बाहर पोस्टर लगा दिए पोस्टर। 15 जून को महापंचायत का आवाहन किया गया है और इससे पहले मुस्लिम व्यापारियों को चेतावनी दी गई कि वह दुकानें खाली कर ले। मुस्लिम व्यापारियों का पुरोला छोड़कर जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है और लव जिहाद के मामले में आरोपियों पर शिकंजा कसने को लेकर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग पीड़ित युवती और नाबालिक के बयान दर्ज करेगा। इस मामले के कारण उत्तरकाशी में काफी अशांति फैली हुई है।