
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उद्यान निदेशक डॉ एचएस बवेजा के निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि बवेजा के खिलाफ कीवी फल पौध वितरण के लिए कीमतों में बढ़ोतरी करने, हल्दी- अदरक बीच वितरण में देरी करने, अंतरराष्ट्रीय मौसमों के लिए स्वीकृति से अधिक धन खर्च करने जैसे आरोप लगे हैं और इन्हीं शिकायतों को देखते हुए विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व में तत्कालीन सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम से जांच कराई थी जिसके बाद फाइल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेज दी गई और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बवेजा को निलंबित कर दिया है। बता दें कि बवेजा के खिलाफ हाईकोर्ट में भी मामला चल रहा है जिसकी सुनवाई 14 जून को होने वाली है।
