अल्मोड़ा- परचून की दुकान में पिला रहा था शराब…… आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में पुलिस प्रशासन द्वारा मादक पदार्थों की अवैध रूप से तस्करी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है और इसी के चलते विभिन्न जिलों की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रही है जिसके लिए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं। वही अल्मोड़ा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस चेकिंग अभियान चलाते हुए कार्यवाही कर रही है। रानीखेत पुलिस ने गणियाध्योली रानीखेत में गिरधर सिंह को परचून की दुकान में लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाने और बेचने पर गिरफ्तार कर लिया तथा दुकान से 2 बोतल, 91 पव्वे अंग्रेजी व 41 पव्वे देशी अवैध शराब बरामद की जिसके बाद आरोपित गिरधर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की तथा पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।