अल्मोड़ा- ज्योली और स्यालीधार के जंगलों में धधकी आग…… पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में बीते रविवार को हुई बारिश ने लोगों को काफी राहत पहुंचाई है मगर फिर भी जंगलों की आग शांत करने में वर्षा काफी हद तक सफल नहीं हो पाई। बता दें कि वर्षा से पहले ज्योली और स्यालीधार के जंगलों में आग लगी थी तथा देर रात तक यह जंगल धधक रहे थे। आग की तेज लपटें जंगल में फैल गई। वन विभाग द्वारा बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया मगर पूरा दिन जंगल धधक रहे थे जिससे क्षेत्र में धुंध छाई रही। बता दें कि प्रतिदिन जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। बीते शनिवार को भी अल्मोड़ा- घिंघारीखाल राष्ट्रीय राजमार्ग में स्यालीधार और पांडेखोला के बीच जंगल में आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने पूरे जंगल को अपने लपेटे में ले लिया। ज्योली के पास हाइवे से सटे जंगल भी रविवार को जलता रहा और जंगल की आग हाईवे तक पहुंच गई। पूरा पिरुल जलकर राख हो गया है तथा वनसंपदा को भी इस दौरान काफी नुकसान पहुंचा है। वन विभाग की टीम ने काफी मेहनत मशक्कत करके आग बुझाने का प्रयास किया मगर देर रात तक जंगल जलते रहे।