अल्मोड़ा- जिले में अवैध तरीके से रेता ले जाने पर पिकअप सीज…… पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में अवैध तरीके से खनन पर रोक लगाई गई है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में सरकार अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही कर रही है और इसमें विभिन्न जिले भी अपना सहयोग दे रहे हैं। अल्मोड़ा जिले में एसएसपी अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु के निर्देश पर अवैध खनन की रोकथाम के लिए कार्यवाही की जा रही है। अवैध खनन सामग्री परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस काफी सख्त रवैया अपना रही है। जानकारी के मुताबिक थाना देघाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान नागचूला रोड के पास छीपा मोड़ पर एक पिकअप संख्या यूके 19 सीए 0125 को रोककर चेक किया। वाहन में चालक दर्शन सिंह बिना लाइसेंस और बिना कागजात अवैध रेता ले जा रहा था जिस पर पुलिस ने वाहन को मौके पर सीज कर दिया।