बढ़ती गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं अल्मोड़ा और बागेश्वर के जंगल……. आग में खाक हुई लाखों की वन संपदा

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों बारिश ना के बराबर हो रही है इसलिए जंगल में आग की घटनाएं भी काफी अधिक मात्रा में सामने आ रही है। बता दे की गर्मी का प्रकोप अल्मोड़ा और बागेश्वर के जंगल झेल रहे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ आग की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को एक साथ सात जगहों पर आग लग गई जिसमें करीब साढ़े छः हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गए। इस वनाग्नि से लोग परेशान हैं तथा इस दौरान लाखों की वन संपदा भी जलकर खाक हो गई। बता दें कि अल्मोड़ा में जिला मुख्यालय स्थित फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बिनसर चौबटिया में मजखाली, द्वाराहाट, जागेश्वर और कनारीछीना के जंगलों में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे जंगल में फैल गई और दिनभर जंगल की आग बुझाने में वन विभाग की टीम जुटी रही। मगर देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका वही बागेश्वर में भी जंगल की आग कांडा के गायत्री विद्या मंदिर स्कूल परिसर तक पहुंच गई। बागेश्वर में कई जंगलों में आग लगी हुई है यहां आग लगने की 41 घटनाएं हो चुकी हैं और चीड़ के पत्ते आग में पेट्रोल का काम कर रहे हैं। वही अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा में आग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। जंगलों में लगी आग से लाखों की वन संपदा भी जलकर खाक हो गई हैं और वन विभाग के गले का पानी सुखा हुआ है तथा टीम कई प्रयासों के बाद भी आग पर काबू पाने में सफल नहीं हो पा रही है इसलिए ग्रामीणों को खुद भी आग बुझानी पड़ रही है।