
आज दिनांक 11 जून 2023 को रविवार के दिन अल्मोड़ा में यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी। बता दें कि यातायात व्यवस्था में बदलाव होगा। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने नगर की माल रोड पर लागू वन वे व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया है। उन्होंने रविवार को आयोजित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा को लेकर माल रोड पर वन-वे व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि नगर की माल रोड पर सोमवार से शनिवार तक वन्य व्यवस्था लागू रहती हैं लेकिन रविवार को इसे हटा दिया जाता है। ऐसे में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वन दरोगा लिखित परीक्षा को लेकर माल रोड में यातायात व्यवस्था को सुचारू और निर्बाध रखने के लिए वन वे यातायात व्यवस्था में आंशिक बदलाव किया गया है। रविवार को नगर अल्मोड़ा के माल रोड में यातायात व्यवस्था को सुचारू और निर्बाध रखने के लिए वन वे यातायात व्यवस्था सुबह 8:00 बजे से दिन में 3:00 बजे तक लागू रहेगी ताकि इस दौरान कोई जाम कि स्थिति ना आए और यातायात सुचारू रूप से चले।
