Uttarakhand-हत्या करने के बाद कट्टे में बंदकर नदी में फेंका युवती का शव…….. मचा हड़कंप

उत्तराखंड राज्य में अक्सर आपराधिक मामले सामने आते हैं। बता दें कि एक ऐसा ही मामला हरिद्वार के बहादराबाद से सामने आया है जहां एक युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को कट्टे में बंद कर नदी में फेंक दिया गया है। युवती के हाथ- पैर भी बंधे हुए हैं। इसकी सूचना पुलिस को नदी में रेत लेने गए एक ग्रामीण द्वारा दी गई। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक हरिद्वार- दिल्ली हाईवे पर पतंजलि योगपीठ के पास पुल के नीचे एक संदिग्ध कट्टा देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसपर बहादराबाद थाना अध्यक्ष अनिल चौहान व शानतरशाह चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। कट्टा खुलवाया गया तो कट्टे के अंदर से युवती का शव मिला। युवती की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है और माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद किसी ने इस शव को फेंक दिया। फिलहाल मौके पर आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर युवती की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है और यह हत्या किसने तथा क्यों की इस मामले का पता लगाने की भी पुलिस कोशिश कर रही है।