
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है• इस इस्तीफे की पुष्टि मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने की है|
पद पर डेढ़ साल रहने के बाद उन्होंने अपने पद को छोड़ दिया है| जबकि उनका कार्यालय 6 साल का होना था|
दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में राकेश कुमार का डेढ़ साल का कार्यभार चर्चाओं में रहा है| सरकार ने जिस तेजी और पारदर्शिता के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को समूह ग की भर्तियां थमाई थी| उस हिसाब से भर्तियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है| जिन भर्तियों के प्रस्तावों में आयोग ने कमियां निकालकर लौटाएं थे, वह लौटकर नहीं आए|
बता दें समूह ग की आखरी भर्ती नवंबर में कनिष्ठ सहायक की निकली थी| जिसके बाद 4 माह से आयोग कोई भर्ती नहीं निकाल पाया| अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का पेपर लीक होने के बाद भर्तियों का अभियान चालू रखने के लिए धामी सरकार ने समूह ग कि 18 भर्तियों की जिम्मेदारी राज्य लोक सेवा आयोग को सौंपी थी|
आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए इन भर्तियों का एक कैलेंडर जारी किया, इसमें बताया गया था कि किस महीने कौन से समूह ग की भर्तियां निकली जाएगी, लेकिन अब डॉ. राकेश कुमार के इस्तीफे की खबर सामने आई है|
